Truth behind the rape allegation on Ashu Maharaj | आशु महाराज पर रेप के आरोप का सच क्या?

2018-09-11 4

दिल्ली के हौजखास में बाबा आशु गुरुदेव पर गैंगरेप का आरोप लगा है. आश्रम में आई एक महिला ने बाबा पर आरोप लगाया है. पुलिस ने बाबा और उसके साथियों पर आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की तफ्तीश दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई है. पुलिस के मुताबिक बाबा आशु का सेक्टर-7 रोहिणी में आश्रम है. दूसरा आश्रम एक्स ब्लॉक हौज खास में है.